नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की शुरुआत: अब मिलेगा कैशलेस उपचार

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला: आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) ने आयुष्मान भारत योजना के तहत कैशलेस चिकित्सा सेवाएं शुरू कर दी हैं। इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीज अब उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।

Advertisements

अस्पताल के चेयरमैन एम. एन. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक महीने में अस्पताल ने 70 गंभीर मरीजों के सफल ऑपरेशन सस्ती दरों पर किए हैं। इनमें कई जटिल और चुनौतीपूर्ण मामले भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल हमेशा से मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। आयुष्मान योजना के जुड़ने से मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

एम. एन. सिंह ने आगे बताया कि इस योजना के लागू होने से अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है। साथ ही, भविष्य में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को जोड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने इसे अस्पताल के सेवा विस्तार और सामाजिक दायित्व निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अपने मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत से यह अस्पताल गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।

See also  आदित्यपुर : अबुआ राज में सरकारी जमीन की लूट, इमली चौक पर आदिवासी कल्याण समिति दावा करते हुए शुरू की घेराबंदी

Thanks for your Feedback!

You may have missed