नगर पंचायत कोआथ में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-नगर पंचायत कोआथ के सभागार में सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने स्वच्छता अभियान पर कराये गये प्रतियोगिता के सफल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिया।,कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत स्वच्छता अभियान पर पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच कराया गया था। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर नगर पंचायत कोआथ के विभिन्न विद्यालयों के सफल रहे पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिए गए।मौके पर कार्यालय के कनीय अभियंता रवि कुमार, कार्यालय सहायक दिलीप कुमार ,वीरेंद्र चौधरी ,चंदन केसरी, सरोज कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed