Automatic Candle Extinguisher: क्या आप जानते हैं इस अनोखे मोमबाती बुझाने वाल डिवाइस के बारे में!

0
Advertisements

1841 Automatic Candle Extinguisher:  बिजली के गुल होते ही हम अक्सर रोशनी के लिए मोमबतियों का इस्तेमाल करे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन जलती हुई मोमबत्तियों को बुझाने वाले ऑटोमेटिक डिवाइस भी होते हैं. ऐसे ही एक प्राचीन डिवाइस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाए गए मोमबत्ती बुझाने वाले यंत्र को 1841 का होने का दावा किया गया है.

Advertisements

मोमबत्ती बुझाने वाले डिवाइस को दिखाता हुआ वीडियो Rescue & Restore नाम के यूजर ने सोशल साइट एक्स (पहले ट्विटर) और अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है.वीडियो में आप मोमबत्ती बुझाने वाले यंत्र का डिजाइन देख सकते हैं. 182 साल पुराना यह प्राचीन डिवाइस देखने में बहुत अद्भुत है. उसका डिजाइन आपको हैरान कर देखा. साथ ही उस पर जिस तरह कमाल की कारीगरी की गई है, वह आपके दिल को छू लेगी. पीली धातु से बने इस यंत्र पर बहुत ही आर्कषक डिजाइन को बना हुआ है.सबसे पहले इस यंत्र को खोलकर उसे कैंडल पर चढ़ा दिया है. जैसे ही जलती हुई मोमबत्ती की लंबाई उस यंत्र के मुहाने पर पहुंचती है. ठीक तभी यंत्र के ऊपर के खुले हुए हिस्से बंद हो जाते हैं, जिसके कारण मोमबत्ती बुझ जाती है. वीडियो में देख कर आप इसे आसानी से समझ सकते हैं.

https://x.com/RescueRestore_/status/1682103577114714112?s=20

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed