पूर्व पत्रकार के हार्डवेयर दुकान में लूट का प्रयास, छोटे भाई को रिवाल्वर सटाकर मांगा पैसा, विरोध करने औऱ दौड़ाए जाने पर फायरिंग कर भागा लुटेरे युवक

0
Advertisements
Advertisements

हार्डवेयर दुकान की तस्वीर और घटना की जांच करती पुलिस

Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ) :आदित्यपुर के पूर्व पत्रकार श्रीकांत चौबे के प्रेज हार्डवेयर दुकान में सरेशाम करीब 8 बजे लूट का प्रयास हुआ है. पत्रकार के छोटे भाई प्रेम चौबे ने जब लूट का विरोध किया तो लुटेरे फायरिंग करते हुए भाग गए. पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि प्रेम चौबे दुकान में बैठे थे तभी काले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल से तीन युवक सामने सड़क पर पहुंचे, उनमें से मुंह में गमछा लगाए 2 युवक दुकान में घुसा और रिवाल्वर दिखाते हुए गले में रखे सारे पैसे चुपचाप देने की मांग की. रिवाल्वर को देखकर पहले तो दुकान में बैठे प्रेम सकपका गए लेकिन फिर हिम्मत कर गाली देते हुए रिवाल्वर की परवाह किए बगैर लुटेरे युवक को दौड़ाया, जिसके बाद दोनों युवक फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. प्रेम ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अपने भाई को दिया. इस बीच शोर और फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार भी जमा हो गए लेकिन तबतक तीनों लुटेरे युवक बाइक से जेपी उद्यान की ओर सर्विस लेन से फरार हो गए. थाना प्रभारी राजन कुमार और एएसआई अभिषेक कुमार लुटेरे की पहचान के लिए आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटे हैं.

See also  श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सरहुल पर्व के अवसर पर सोहराय पेंटिंग प्रतियोगिता और पौध रोपण का आयोजन...

Thanks for your Feedback!

You may have missed