अस्तित्व ने लगाया स्कूली बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर
जमशेदपुर: आदित्यपुर दिदली बाजार ब्राह्मण टोला स्थित उड़िया उच्च विद्यालय के प्रांगण में सामाजिक संस्था अस्तित्व द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग तीन सौ बच्चों के आंखों की जांच की गई और जिनके आंखों में कुछ समस्या आई उन्हें डाक्टरी सलाह देकर पूर्णिमा नेत्रालय के अस्पताल में रेफर किया गया जिससे उनकी विशेष आधुनिक मशीनों से जांच करके इलाज किया जा सके।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ममता झा,अस्तित्व की संस्थापक सदस्य सह सचिव श्रीमती मीरा तिवारी,सक्रिय सदस्य सुनीता मिश्रा,स्कूल प्रबंधन के सचिव रवि सतपति,टीआरएफ लेबर यूनियन के सहायक सचिव और यूथ इंटक के नेता अंजनी कुमार,वरिष्ठ कांग्रेसी दिवाकर झा,प्रखर प्रवक्ता देव प्रकाश देवता,अरुण आचार्या और स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और सैकड़ों बच्चे मौजूद थे। मौके पर थाना प्रभारी के तरफ से बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया गया।