एएसआइ शुभंकर कुमार ने एसपी के बाद डीआइजी से मांगा स्पष्टीकरण
आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- आरआइटी थाना में पदस्थापित एएसआइ शुभंकर कुमार ने पहले एसपी का दरवाजा खटखटाया । किसी तरह का निष्कर्ष ना निकलने के बाद अब डीआइजी से स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने 16 सितंबर को कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी अजय लिंडा से स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है।शुभंकर कुमार ने काफी समय तक स्पष्टीकरण का इंतजार किया ।
उन्होंने डीआइजी से पूछा है कि पूर्व से ही आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जा रही है, परंतु अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई? किस नियम के तहत कनीय पुलिसकर्मियों व पुलिस पदाधिकारी का वेतन कारण बताए बिना रोक दिया जाता है। डीआइजी कार्यालय में पदस्थापित इंस्पेक्टर किशोर तामसोय पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? जिला पुलिस पदाधिकारियों टीकाकरण की ओर से की जा रही जांच में विलंब के लिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? उन्होंने इन सभी मामलों में डीआइजी से स्पष्टीकरण मांगा है, ताकि दुर्गापूजा के बाद न्यायालय की शरण में जा सकें।