छठ खत्म होते ही RIT थाना क्षेत्र के रायडीह में फिर से जुआ शुरू, थाना प्रभारी ने कहा जल्द होगी कार्रवाई…
आदित्यपुर:- आरआइटी थाना क्षेत्र में एक दफे पुन: अवैध कारोबार शुरू हो गया है। अवैध बालू उत्खनन होने से जहां एक युवक कुंदन झा की मौत हो गई वही दूसरी तरफ छठ समाप्त होते ही रायडीह बस्ती शिव मंदिर के पीछे बड़े पैमाने पर अवैध जुआ का कारोबार शुरू हो गया है। जिसमें लाखों की बाजी लगाया जा रहा है। आश्चर्य की बात है कि मुख्य सड़क के ठीक बीचों बीच यह कारोबार हो रहा है। जिसको आम जनता के साथ स्थानीय लोगो के द्वारा दिन दहाड़े देखा जा रहा है। गला रेत कर हत्या होने के मामले के बाद बीच के समय में छठ को लेकर एवं मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने सख्ती किया तो कुछ दिनों के लिए पर्दे के भीतर से ही सारा खेल खेला जाने लगा था। लेकिन अब छठ समाप्त होने के बाद यह पुन: खुल्लेआम शुरू हो गया। इसका संचालन अपराधिक तत्वों के द्वारा किया जाता है। जिसके समर्थन में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल है। इस मामले में कुछ वर्दीधारी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक उसके द्वारा ही कारोबारीयों को सुरक्षा की गारंटी प्रदान किया जा रहा है। बताया जाता है कि क्षेत्र में जुआ एवं ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार के कारण युवा वर्ग चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे है। बीते शुक्रवार की रात को ब्राउन शुगर के कारण हत्या की घटना घटी थी। ऐेसे कई अपराधिक घटना घट चुकी है। इस सबंध में थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने कहा कि पूर्व के समय में शिकायत आया था जिसपर कार्रवाई की गई थी । अभी पुन: मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषीयों के विरूध कार्रवाई की जाएगी। वही यदि किसी वर्दीधारी की भूमिका संदिग्ध होगी तो पुलिस जांच करेगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।