190 लिटर शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

Advertisements

कोचस (रोहतास) जहरीली शराब से लोगों के हुई मौत से बिहार सरकार घेरे मे आ गई है। विपक्षी राजनेताओ का कहना है सरकार और प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से बिहार मे अभी भी दारू सप्लाई हो रहा है तथा जहरीली दारु पीने के चलते कितने लोगों की मौत हो गई है। वहीं प्रशासन का कहना है प्रशासन लगातार इस बिंदु पर अपना काम कर रही है। थाना क्षेत्र के धर्मावती नदी के पास गस्ती के दौरान प्रशासन ने मैजिक से अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि गस्ती के दौरान आरा मोहनिया पथ धर्मावती नदी के समीप वाहन सर्च अभियान चलाया जा रहा था। जिसमे मैजिक रुकवा कर तलाशी ली गई। उसी दरमियान मैजिक से 190 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया। शराब को देखते ही कारोबारी भुअर चौहान ग्राम अमैसी डिहरा को भी गिरफ्तार कर अपने कब्जे मे ले लिया गया। गिरफ्तार कारोबारी से प्रशासन विशेष पूछताछ कर मंडल कारा सासाराम भेज दिया है।

Advertisements
See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

You may have missed