वारंटियों को पकड़कर स्टेशन व ट्रेनों में रोके चोरी: रेल एसपी

0
Advertisements

जमशेदपुर। अपराधी चरित्र के लोगों का स्टेशन पर प्रवेश रोकने एवं फरार वारंटियों को पकड़ने से अपराध रूकेगा। इससे स्टेशन व ट्रेनों में चोरी की घटनाएं नहीं होगी। टाटानगर के रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने आरपीएफ व जीआरपी की बैठक में यह बाते कही। उन्होंने यात्री सुरक्षा और चलती ट्रेन में अपराध रोकने की योजना से जीआरपी व आरपीएफ पदाधिकारियों के साथ बैठक किया था। इससे दोनों एजेंसी के जवान मिलकर स्टेशन व ट्रेनों में औचक जांच अभियान चलाएंगे। रेल एसपी ने चोरी, नशाखुरानी और छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोकने के साथ बच्चों व महिलाओं की सहायता का आदेश दिया है। उन्होंने जीआरपी को आदेश दिया कि फरार वारंटियों को पकड़कर जेल भेजे व अदालत की कार्रवाई में समय से पेश होकर अपराधियों को सजा दिलाए।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह - आधुनिक पावर नेचुरल एंड रिसोर्सेस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों और वाहन चालकों को डीटीओ ने किया जागरूक

Thanks for your Feedback!

You may have missed