आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं के जांच के लिए होगी बेड की व्यवस्था

0
Advertisements

हाटगम्हरिया:  गर्भवती महिलाओं की जांच को लेकर हाटगम्हरिया प्रखंड के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में एक बेड की व्यवस्था की गई है। जिसका उद्घाटन चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने जयपुर पंचायत अंतर्गत पताबंगला आंगनबाड़ी केंद्र से किया। इस बाबत गर्भवती महिलाओं की समुचित जांच के लिए चिकित्सक के अलावा एक ए एन एम प्रतिनियुक्त रहेंगी।

Advertisements
Advertisements

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व है। ऐसी ही जनसमस्याओं को दूर कराने के उद्देश्य से हर सोमवार को वे खुद हाटगम्हरिया मुख्यालय में उपस्थित हो कर ग्रामीणों की समस्यायों को दूर करने की बात कही।
उदघाटन के मौके पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विधायक जी का दमा दुमंग के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बीडीओ मलय कुमार, प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष बलवंत गोप, जयपुर पंचायत मुखिया गोपाल हेंब्रम, वार्ड सदस्य मुन्नी बिरुवा, डा लक्ष्मी हांसदा, कैलाश सिंकू, हरीश गागराई, केदार साव, देवेन देवगम, जुंडिया सिंकू, राकेश सिंकू आदि मौजूद थे।

See also  झारखंड में सत्ता परिवर्तन: क्यों हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में वापसी के लिए तेजी से आगे बढ़े हैं?...

Thanks for your Feedback!

You may have missed