क्या शिक्षा से ज्यादा जरूरी है पार्टी और फंक्शन?:डॉ.संजय गिरी
बहरागोरा :-बहरागोरा में विधायक समीर मोहंती के फैसले को लेकर के संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने कहा कि विद्यालय के जमीन पर सामुदायिक भवन बनाना बनाया जाता है तो इससे विधायक को सोचने की जरूरत है कि सबसे पहले शिक्षा जरूरी है या सामुदायिक भवन में पार्टी या फंक्शन करना! जिस तरह से पिछले 2 साल में कोरोना के वजह से शिक्षा पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ा है तो उसके बाद माननीय विधायक को चाहिए कि वहां की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपने आने वाले समय में पढ़ लिखकर के अपने जीवन में सफलता पा सके क्योंकि अगर वह नहीं पढ़ पाएंगे तो इससे उनके उनके भविष्य में अंधेरा छा जाएगा। साथ ही दैनिक अखबार में छपी खबर के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई की माननीय विधायक ने जिस जगह पर सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय लिया है उस जगह पर एनओसी भी नहीं ले गई है और उसके बाद भी सामुदायिक भवन बनाने की ओर चेष्टा की जा रही है। इस पर सवाल यह है कि आखिर विधायक महोदय ऐसा क्यों कर रहे हैं! हम आशा करते हैं कि हमारे इस सुझाव को माननीय विधायक समीर मोहंती जी अवश्य ही लेंगे और अपने इस निर्णय पर विचार करेंगे।