नेतरहाट की तर्ज पर विकसित चाईबासा आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन शुरु

0
Advertisements

जमशेदपुर:नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर विकसित किए गए चाईबासा आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभिभावक 31 मई तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने नामांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। ऑनलाइन जमा आवेदन की प्रति विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सत्यापित करा तीन जून तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी चार जून तक आवेदन को अग्रसारित कर सकते हैं।नामांकन की लिए प्रवेश परीक्षा 30 जून को होगी, जबकि प्रवेश पत्र 23 जून से डाउनलोड होगा। आवेदन जैक की वेबसाइट के माध्यम से जमा होगा। विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। गणित, सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान, भाषा व मानिसक योग्यता विषय की परीक्षा होगी।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed