भाजपा युवा मोर्चा सरायकेला के जिला अध्यक्ष बनाए गए अनुराग जायसवाल, कार्यकत्ताओ ने किया अभिनंदन…

0
Advertisements

आदित्यपुर: भाजपा युवा मोर्चा की मंगलवार की घोषित की गई। सरायकेला-खरसावां जिला के अध्यक्ष अनुराग जयसवाल को बनाया गया है। अनुराग इससे पूर्व अनुराग जायसवाल प्रदेश कमेटी में कोषाध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं। उनके मनोनयन पर जिले के युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। अनुराग जायसवाल ने बातचीत में कहा कि पार्टी संगठन ने उनपर जो भरोसा जताया है वे उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। वे जल्द ही संगठनात्मक मजबूती को लेकर जिलेभर के कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे। अनुराग के जिला अध्यक्ष बनने पर मंगलवार की शाम काफी संख्या में कार्यकर्त्ता उनके आवास पहुंचकर उनका भव्य अभिनंदन किया। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अनुराग ने कहा कि सरायकेला विधानसभा से भाजपा का वनवास समाप्त होगा। कहा कि हेमंत सरकार ने बेराजगारी पर युवाओं को ठगा है। बेरोजगारों को ना तो रोजगार दिया और ना ही बेराजगारी भत्ता। कहा कि आगामी 23 अगस्त को इन मुद्दों पर जोरदार आंदोलन करेंगे।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग बना दुर्घटना की वजह, टोल ब्रिज मोड़ के आसपास बहुतायत अवैध पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस मौन

Thanks for your Feedback!

You may have missed