बारीडीह मार्केट परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ करोना रोधी टीकाकरण शिविर

Advertisements

जमशेदपुर :- शहर की जानी मानी समाज सेविका सह प्रांतीय महासचिव राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन रानी गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला संगठन पूर्वी सिंहभूम के विशेष प्रयास के तहत साथ ही जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के परस्पर सहयोग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलंत कोरोना वैक्सीनेशन टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 27 जून 2021 को 12:00 बजे से बारीडीह मार्केट परिसर में उपयुक्त वातावरण में जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें लॉकडाउन के बावजूद आसपास के लगभग 50 लोगों को जिनकी उम्र 45 वर्ष के पार है सफलतापूर्वक वैक्सीनेट किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन द्वारा प्रायोजित वैक्सीनेशन की चलंत टीम एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की ओर से प्रांतीय एवं जिला स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल हुए । टीकाकरण शिविर की सफलता में प्रमुख रूप से रानी गुप्ता, सरस्वती साहू, पुष्पा पाठक, कमलजीत कौर, पूजा कुमारी , लतिका साहू, राजकुमार ,राम नरेश साहू, राजू साहू , जसवीर कौर ,गुरमीत कौर एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

You may have missed