बिजली कटौती को लेकर अंसार खान ने बिजली विभाग को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में झारखंड विद्युत वितरण आपूर्ति के महाप्रबंधक परितोष कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। अंसार खान ने महाप्रबंधक को बताया रमजा़न का महीना चल रहा है इस महीने में बच्चे बच्चियां महिलाएं बुजुर्ग रोजा़ रखते हैं। और इस महीने में रात हो या दिन हो बिजली की कटौती अधिक हो रही है जिससे रोजे़दारों को बिजली ना होने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर लोक डाउन के चलते 2 साल से स्कूल बंद थे अब स्कूल खुले हैं बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। दूसरी ओर झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कोऑर्डिनेटर (अनुशासन समिति ) रियाजुद्दीन खान ने कहा कि टेल्को बारी नगर,घोड़ाबांधा,गोविंदपुर,शास्त्री नगर, मानगो और जुगसलाई में भी बिजली को बार-बार काटा जा रहा है। जिससे इफ्तार, सहरी, तराबी नमाज पढ़ने में काफी परेशानियां हो रही हैं। अंसार खान ने कहा बिजली न होने के कारण पानी टंकी में नहीं चढ़ पा रहा है जिससे नियमित सप्लाई नहीं हो पा रहा है जिससे बस्ती में पानी का भी हाहाकार मचा हुआ है। रोजे़दारों की सुविधा को देखते हुए क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

Advertisements

विशेष रुप से इफ्तार के वक़्त़ मगरिब की नमाज़ शाम 5:00 बजे से लेकर तरावीह की नमाज़ रात्रि 10:30 बजे तक एवं सहरी सुबह 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक बिजली को नहीं काटा जाए। और कोशिश किया जाए चाहे दिन हो या रात हो लाइट को काटा नहीं जाए। ईद के पर्व के अवसर पर बिजली पर्याप्त मात्रा में सप्लाई करने की व्यवस्था की जाए ताकि त्यौहार में कोई व्यवधान ना पड़े। कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान और मौलाना अंसार खान ने संयुक्त रुप से ने आगे कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अधिक से अधिक बिजली उत्पादन और खरीद के लिए अतिरिक्त राशि उपलब्ध करा दी है जिससे पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल पाएगी।महाप्रबंधक परितोष कुमार ने पूरा आश्वासन दिया के 2 से 3 दिनों में बिजली का संकट दूर हो जाएगा और सप्लाई भी नियमित हो जाएगी। बिजली नहीं काटा जाएगा। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से कोऑर्डिनेटर झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अनुशासन समिति के रियाजु़द्दीन खान, महिला जिला अध्यक्ष उषा यादव, संध्या दास, अनिता कुमारी, राकेश गुप्ता can, नजीर अफसर खान, गुलशन अली, रजा हैदर, अरशद खान उर्फ बबलू, विनोद कुमार, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद अख्तर मोहम्मद जावेद आदि मौजूद थे।

You may have missed