परमेश्वर पूरी पयहारी आश्रम मे वार्षिक गुरुपूजन व भव्य भंडारा का आयोजन

Advertisements
Advertisements

गुरु की कृपा से मनुष्य भव सागर से हो जाता है पार — त्यागी जी महाराज

दावथ / रोहतास ( चारोधाम मिश्रा):- प्रखंड क्षेत्र के परमानंद कुटी धाम परमेश्वरपुर पयहारी आश्रम में वार्षिक गुरुपुजा के दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारा व भजन किर्तन के सांथ समापन हुआ।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए,आज्ञानुसार दास उपेंद्र दास पयहारी ने बताया,हमारे गुरु श्री श्री 108 त्यागी जी महेश्वरदास पयहारी के सानिध्य मे,इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुआ,जबकि शनिवार को विशेष पुजा ,हवन, आरती के सांथ हीं गुरुवाणी,व सत्संग के माध्यम से पयहारी जी महाराज ने संदेश दिया,कि गुरु के बिना ज्ञान अधुरा है.इस संसार रुपी भवसागर से पार उतारने वाले एक मात्र गुरु हीं है.झुठ बोलने व छल करने वाले व्यक्ति को कहीं जगह नहीं मिलता.भजन कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास के गायन “गुरु के चरणीया मे जे नेह ना लगाई,त मानव तन फिर नाहीं पई”.गायक कलाकारों में पुष्पा राणा,आकाश मिश्रा,लालबाबु शर्मा,चंदन यादव,खुश्बु सिंह,अक्षरा 2,आदि ने भजन के माध्यम से लोगों को भाव विभोर कर दिया।.मौके पर दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल,संतोष यादव,विकास कुमार,अशोक सिंह,बद्री सिंह,अजय यादव आदि उपस्थित हुए।कार्यक्रम का संचालन गोल्डेन प्रिय ने किया।

Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed