गुरुतुल्य सैनिक परिवार से शहर की युवा कवयित्री अंकिता सिन्हा को मिला सम्मान
जमशेदपुर:- शहर की युवा कवयित्री अंकिता सिन्हा को कदमा में गुरु तुल्य सैनिक परिवार ने सम्मान दिया, जिससे वह भाव विभोर हो गई। इस पावन अवसर पर भारतीय सेना से रिटायर हो चुके ताराचंद्र चटर्जी, उनकी पत्नी और बेटी ने अंकिता सिन्हा को सम्मान देने के साथ साथ खूब खातिरदारी की। मौके पर श्रीमती चटर्जी ने लजीज भोजन भी कराया। गौरतलब है की स्वास्थ्य से संबंधित ऑनलाइन टिप्स देने वाले ताराचंद चटर्जी दिल्ली में भारतीय तिरंगा गौरव अवार्ड मिलने पर और केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद गणतंत्र दिवस पर पहली बार तिरंगा फहराने वाली और देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देनेवाली देश की पहली महिला कवयित्री की बुलंद हौसलों से काफी प्रभावित हुए।
अंकिता सिन्हा को देश भर में अब तक दर्जनों सम्मान मिल चुका है। मौके पर उन्होंने अंकिता को भविष्य में खूब तरक्की करने का आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर भारतीय सेना के जनरल विपिन रावत सहित शहिद हुए सभी को श्रद्धांजलि दिया और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।