मत्स्य विभाग के सहयोग से गांव में लगा पशुचारा व मुर्गी चारा उद्योग
बिक्रमगंज (राजू रंजन दुबे):– प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में मत्स्य विभाग के सहयोग से पशु चारा एवं मुर्गी चारा उद्योग की स्थापना की गई । जिसका उद्घाटन सीएम चौधरी , कपिल देव चौधरी, अशोक चौधरी, पुरूषोत्म चौधरी, सुनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया । कनिष्क पशु एवं मुर्गी आहार के संचालक अनिल कुमार पटेल ने बताया कि इस उद्योग में प्रति घंटा 3 क्वींटल पशु चारा और 7 क्वींटल मुर्गी चारा का उत्पादन होगा। इसमें दर्जन भर लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। गांव में इस उद्योग की स्थापना से लोगों ने खुशी है। लोगों ने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालकों को आसानी से कम खर्च में पशुचारा उपलब्ध होगा। मुर्गी पालन को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर अरूण चौधरी, जनार्दन सिंह, सत्येंद्र चौधरी सहित कई लोग थे।