प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप लोहे के खंभे की चपेट में आने से पशु की मौत, मौत के घंटों बाद भी लोहे के खंभे में हो रहा था विद्युत

0
Advertisements

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप लोहे के खंभे की चपेट में आने से सोमवार की अहले सुबह एक पशु की मौत हो गई. मौत के घंटों बाद भी लोहे के खंभे में विद्युत प्रवाह हो रहा था. स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर विद्युत विभाग को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बिजली काटी गई. स्थानीय लोगों की मदद से मृत पशु को खंभे से हटाया गया. विद्युत मिस्त्री ने खंभे को रगड़ कर टेस्टर से जांच किया तो पाया की लोहे के खंभे में करंट आ रहा था. मिस्त्री ने बताया कि लोहा का खंभा होने के कारण बारिश से रिटर्न करंट (अर्थिंग) आ गया था जिसके कारण खंभे में विद्युत प्रवाह शुरू हो गया.हालांकि सुबह का वक्त होने के कारण कुछ देर बाद पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई. भगवान का शुक्र था कि उस खंभे की चपेट में कोई इंसान नहीं आया, नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता. स्थानीय लोगों ने बताया कि पावड़ा निवासी रोहित सीट नामक व्यक्ति का पशु है. समाचार लिखे जाने तक पशु सड़क किनारे ही पड़ा था. पशु के मालिक अथवा विभाग ने पशु को उठाने की अब-तक कोई पहल नहीं की.

Advertisements
See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed