माँ के डाटने पर नाराज होकर किशोरी ने खाया जहर , हालत गंभीर

Advertisements

करगहर /रोहतास (संवाददाता ):-स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में रविवार को माँ के द्वारा डांटने पर युवती ने नाराज होकर जहर खा ली। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डुमरा गांव निवासी अरविंद प्रजापति के कल्पनिक नाम के चौदह वर्षीय पुत्री को माँ के द्वारा मनचाहे कपडे़ पहनने से मना करने पर नाराज पुत्री ने घर में रखे मवेशी के कीडे़ मारने वाली जहर को लेकर छत पर जाकर पी ली। जहर पीने कुछ देर बाद किशोरी का तबीयत बिगडऩे पर लोगों द्वारा आनन-फानन में सासाराम के सदर अस्पताल ले गयें । जहाँ के चिकित्सकों ने तुरंत इलाज शुरू कर दी।खबर लिखे जाने तक युवती की स्थिति नाजुक बनी हुई थी।

Advertisements

You may have missed