Advertisements

आदित्यपुर/सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा ):- आदित्यपुर थाना क्षेत्र के इमली चौक मे चलती डम्पर से दो गाय गिर कर घायल हो गई। जिससे लोगों मे भारी आक्रोश देखने को मिला।लोगों का कहना है की जिस गाड़ी से दो गाय गिरी है कही न कही तस्करी का मामला हो सकता है ,क्योंकि गायों के गिर जाने के बाद गाड़ी भागने मे सफल रहा । घटना सुबह के करीब 2 -3 बजे की है जब आर्मी के तैयारी कर रहे युवक और आस पास के लोग टहलने निकले थे । गुस्साए लोगों ने सुबह सुबह रोड जाम करके दोनों तरफ से आवागमन बंद कर दिए । घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार पूरे दल बल के साथ पहुचे और अपने मौजूदगी मे स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों गायों को इलाज के लिए भेजे ।

Advertisements


आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा की इस तरह के घटना पर अंकुश लगाने के लिए मै अपने पूरे टीम के साथ दिन रात एक करके खतम करने का कोशिश करूंगा ।

See also  आदित्यपुर : रात होते ही सड़क पर शुरू हो जाती है रफ्तार का कहर, देर रात एक अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक का पैर टूटा

Thanks for your Feedback!

You may have missed