केरला समाजम मॉडल स्कूल में ज्योति क्लब द्वारा एक परस्पर संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Advertisements
जमशेदपुर: केरला समाजम मॉडल स्कूल के ज्योति क्लब द्वारा एक परस्पर संवाद का कार्यक्रम 13 अप्रैल 2023 को आयोजित किया गया. जिसमे RAF 106 Bn के असिस्टेंट कमांडर गुलशन शर्मा ने बच्चो को कानून व्यवस्था, रोड सेफ्टी रूल्स , करियर काउंसलिंग बारे मे विस्तार से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने सौर्य दिवस के ऊपर एक विस्तृत विडियो भी सभी के साथ साझा की. इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 10 तक के कुल 600 बच्चो ने भाग लिया. साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में KSMS की प्रधानाचार्य नंदिनी शुक्ला, मुख्य प्रधानाचार्य राजन कौर, रीना बनर्जी, अब्राहम सर, स्कूल मैनेजमेंट और ज्योति क्लब मॉडरेटर सुधा सिंह, अमिता नाथन, ललन शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Advertisements