KBC 14 के सेट पर नये लुक में नजर आए अमिताभ बच्चन , फैंस ने कहा- ये पायजामा रणवीर सिंह जी ने डिजाइन किया होगा.

0
Advertisements
Advertisements

Kaun Banega Crorepati:  अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर किया है. इसमें वो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पायजामा पहने हुए दिख रहे है. बिग बी ने इसके कैप्शन में लिखा, पहन्ने को दे दिया पजामा, लगा साड़ी को फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी, और पीछे लगा है नाड़ा. इस तसवीर में एक्टर व्हाइट टी-शर्ट और ब्राउन ग्लासेस पहने हुए दिख रहे है.

Advertisements
Advertisements

इसपर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा,  सर, लगता है ये पायजामा रणवीर सिंह जी ने डिजाइन किया होगा. दूसरे ने लिखा रणवीर सिंह से दोस्ती कर ली है क्या. एक एक यूजर ने लिखा, लगता है रणवीर सिंह घुस गया है आपके अन्दर. एक और यूजर ने लिखा, आप जो भी पहनो गजब ही लगते हो.

See also  पहलगाम आतंकी हमला: कहां से आए आतंकी, कैसे चलीं गोलियां और क्यों चुन लिया गया 'मिनी स्विट्ज़रलैंड'? जानिए बीते दिन कश्मीर की घाटी में क्या-क्या हुआ...

Thanks for your Feedback!

You may have missed