मानगो से गिरफ्तार हुआ अमरनाथ गैंग का शूटर राहुल
जमशेदपुर : शहर की पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजा सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे अमरनाथ सिंह और प्रदीप सिंह गैंग का शूटर राहुल सिंह उर्फ राहुल कुत्तू को मानगो ईलाके से ही गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद में खुद एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी. इसका खुलासा एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता में आज पत्रकारों के समक्ष किया.
बड़ी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
एसएसपी का कहना है कि राहुल मानगो थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. इसके पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई थी. उसे मानगो पुल के पास दुर्गा मंदिर के निकट से दौड़ाकर पकड़ा गया.
राजा हत्याकांड में था आरोपी
मानगो गुरुद्वारा रोड धोबी लाइन का रहने वाला राहुल राजा सिंह हत्याकांड में फरार चल रहा था. डिमना रोड पर कार चालक से ठगी करने और नकद 22000 रुपये की चोरी करने का मामला भी मानगो थाने में उसके खिलाफ पहले से ही दर्ज था. गिरफ्तार राहुल सिंह के खिलाफ शहर के मानगो और बिष्टूपुर थाने में कुल 8 मामले दर्ज हैं. सभी मामले हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी से जुड़े हुए हैं.
भागते हुए दबोचा गया
राहुल के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, .315 बोर का 2 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. एसएसपी का कहना है कि वह पुलिस को देखकर भागने लगा था. इसके बाद उसे खेदड़ कर धर-दबोचा गया.