अमलगम स्टील ने सीएचसी गम्हरिया को लिया गोद, जीर्णोद्धार कार्यक्रम का माननीय मंत्री चंपई सोरेन ने किया शिलान्यास

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां:-  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया परिसर में अमलगम स्टील आदित्यपुर एवं स्वस्थ विभाग सरायकेला के सहयोग से सीएचसी गम्हरिया के जीर्णोद्धार को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त अरवा राजकमल उपस्थित हुए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंपई सोरेन ने CSR मद से अमलगम स्टील द्वारा सीएससी गम्हरिया को गोद ले जीर्णोद्धार किए जाने वाले कार्यक्रम का शिलान्यास किया।

Advertisements
Advertisements

बताते चलें कि कार्यक्रम में अमलगम स्टील के प्रतिनिधि एवं स्वस्थ विभाग के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्तअरवा राजकमल ने अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने माननीय मंत्री चंपई सोरेन एवं अमलगम स्टील के प्रतिनिधियों को जिले वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा अमलगम स्टील के सहयोग से सीसी गम्हरिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा अस्पताल का आधुनिकरण किया जाएगा, उपायुक्त ने कहा इस सीएचसी को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है जो राज्य में बेहतर उदाहरण के रूप में देखा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कोविड-19 में भी सीएसआर मद से विभिन्न उद्योग जगत के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन को सहयोग किया गया था आगे भी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षा संस्थानों में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है ।

इस दौरान माननीय मंत्री चंपई सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रयासरत है,  सोरेन ने कहा कि जिले में के समक्ष विभिन्न उद्योग जगत के सहयोग से सदर अस्पताल सरायकेला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई, अनुमंडल अस्पताल चांडिल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया, सो सॉरी समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार इन के सहयोग से कई विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में भी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

See also  आदित्यपुर: एसडीओ के आदेश पर बिल्डर के कब्जे से अंचल की टीम ने मुक्त कराया जमीन, जमीन मालिक को दिलाया कब्जा

माननीय मंत्री  चंपई सोरेन ने कहा गम्हरिया आदित्यपुर क्षेत्र में लगभग 13 सौ से अधिक छोटे-बड़े कंपनी हैं, इसी प्रकार राज्य के कई क्षेत्रों में बड़े छोटे उद्योग जगत राज्य के उद्योगों का इस्तेमाल करते हुए देश-विदेश में नाम कर रही है, सोरेन ने कहा कि उद्योग जगत अगर ईमानदारी से अपने कमाई का 2% हिस्सा झारखंड के विकास में खर्च कर दे तो झारखंड की तकदीर बदल सकती है , उन्होंने कहा टाटा स्टील के सहयोग से पूर्व माह में ही जिले के 181 सैयां एवं एवं विधियों को स्कूटर प्रदान किया गया है उसी प्रकार ऐसे सहिया एवं एएनएम दीदी जो क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन्हें स्कूटी प्रदान नहीं किया गया है उन्हें भी जल्द स्कूटी प्रदान किया जाए ताकि वह क्षेत्र में बेहतर कार्य कर लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर सकें। पानी मंत्री  चंपई सोरेन ने कहा कि सभी लोगों को एक स्थान पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान हो इसी के उद्देश्य से प्रशासन के साथ सरकार समन्वय स्थापित कर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मणिपाल देश में बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के लिए जानी जाती है उनके सहयोग से सीएचसी गम्हरिया में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर एवं सपोर्टिंग स्टाफ के सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क प्रदान हो सकेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कहा निजी विद्यालयों के तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा प्रदान कराने, किसानों की आय में वृद्धि करने तथा दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधाएं प्रधान कराना सरकार की प्राथमिकता है।

बताते चलें कि कार्यक्रम के दौरान कोविड टीकाकरण में कार्यरत वित्त सैया के परिवार को 75000 का चेक प्रदान किया गया वहीं जिले में बेहतर कार्य करने वाली सही अतिथियों को माननीय मंत्री चंपई सोरेन द्वारा सम्मानित किया गया. मनी मंत्री  चंपई सोरेन ने कहा कि क्षेत्र में दे दिया अपने एवं अपने परिवार का चिंता किए बगैर लोगों की सेवा कर रहे हैं जो सराहनीय है. कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावे अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, अंचलाधिकारी गम्हरिया, एमओआईसी गम्हरिया एवं अमलगम स्टील के कई प्रतिनिधि गण वो अन्य उपस्थित रहे.

You may have missed