24 घंटा आप सभी की सेवा के लिए सदैव तत्पर –डॉ सौरभ प्रकाश, प्रखंड मे कुल 54 एक्टिव केस मे चार हुए नेगेटिव

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-प्रखंड मे अभी तक कोरोना जांच मे 54 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिसमे पुनः जांच के बाद चार लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है।अभी 50 एक्टिव केस है।इसमे अधिकतर दावथ बाजार मे है।सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया लगातार कोरोना का जांच कराया जा रहा है।जबकि लगातार वैक्सिनेशन भी कराया जा रहा है।इस बींच कैम्प लगाकर वैक्सिनेशन कराया जा रहा है।शनिवार को ईटवां पंचायत के बैरियां उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे वैक्सिन के लिए कैम्प चल रहा है।वहीं गीधा पंचायत के नकटौली विद्यालय मे वैक्सिनेशन कैम्प के लिए गये स्वास्थ्यकर्मीयों को ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया।ग्रामीण वैक्सिन लेने से इंकार करते हुए कर्मियों को वापस भगा दिया।अभी प्रखंड मे 50 एक्टिव केस हैं।आये दिन संक्रमितों की संख्या को बढ़ते देख डा. सौरभ ने लोगों से अपील किया कि वैक्सिन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।45 वर्ष अधिक उम्र के लोग वैक्सिन अवश्य लें।वहीं मास्क जरुर पहने,दो गज की दुरी बनाए रहें,समय समय पर साबुन से हांथ धोते रहें।अधिक जरुरी न हो तो घर से बाहर न निकलें।हम सभी को साथ मिलकर कोरोना से लड़ना हैं,और कोरोना से जितना है, आप सभी का भी कर्तव्य बनता है की सरकार के हर निर्देश का पालन करे।स्वास्थ्य विभाग 24 घंटा आप सभी के सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed