गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के सभी विधार्थी हुए उतीर्ण…
आदित्यपुर:- जैक बोर्ड के द्वारा आज घोषित 10वीं कक्षा के रिजल्ट मे आदित्यपुर 2 के मार्ग संख्या 4 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में विद्यालय के कुल 135 छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा सभी 135 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में डिस्टिंक्शन अंक से सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। नंदकिशोर 93.4%दीपा 93% शिवानी कुमारी 92.2% पूर्णिमा घोष 92% अंजली प्रधान एवं मंपी कुमारी ने संयुक्त रूप से 91.8% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय ,चतुर्थ एवं पंचम टॉपर बनकर विद्यालय को गौरवान्वित किया l जबकि पंकज कुमार, रोशनी कुमारी, किरण कुमारी ,सुनीता दास, रोशनी कुमारी, संध्या कुमारी, किरण कुमारी गोप, प्रीति कुमारी, रितिका कुमारी चौबे, प्रियांशु कुमार, हर्ष कुमार गोप और प्रिंस कुमार 90% से अधिक अंक प्राप्त हुआ।
मेडिकल की पढाई कर डॉक्टर बनना चाहता है स्कूल टॉपर नंद किशोर
विद्यालय का प्रथम टॉपर नंदकिशोर मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहता है l उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हैंl द्वितीय टॉपर दीपा कुमारी कड़ी मेहनत कर आगे आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है l तृतीय टॉपर शिवानी कुमारी आगे चलकर जज बनना चाहती है l चतुर्थ टॉपर पूर्णिमा घोष आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है l पंचम टॉपर अंजलि प्रधान एवं मम्मी डॉक्टर बनना चाहती हैl सभी अपनी अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं शिक्षकों को देते हैं। शत-प्रतिशत सफलता के लिए विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी है।