बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया….

0
Advertisements

देवघर :- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि आज दिनांक 22.07.2022 को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 23,54,661 के अलावा 03 चांदी का (1882, 1916, 1920) सिक्का दान स्वरूप प्राप्त हुआ। इससे पहले मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। ज्ञात हो कि इससे पहले 17 जून 2022 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था। इसके अलावे दिनांक 14.07.2022 से 22.07.2022 तक babadham.org के माध्यम से 33001.36 रुपये एवं मंदिर में राशिद के माध्यम से 14,97,926 रुपये दान के रूप में दिया गया।

Advertisements
See also  पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed