पुलवामा में तीन आतंकियों को मार गिराने वाले कैलाश पति बेरा और राष्ट्रीय चिकित्सा भूषण से सम्मानित डॉ संजय गिरी को अखिल भारतीय गौड़ महासभा ने किया सम्मानित

Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ) :- पुलवामा में तीन आतंकवादियों को मार गिराने के बाद राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले बहरागोड़ा निवासी कैलाशपति बेरा को आदित्यपुर में अखिल भारतीय गौड़ महासभा एवं सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ की ओर से संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय गौड़ महासभा के लोगो ने सुपर हीरो अवार्ड और राष्ट्रीय चिकित्सा भूषण सम्मान मिलने के उपलक्ष्य में डॉ संजय गिरी को भी सम्मानित किया। इस दौरान डॉ संजय गिरी ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि कैलाश पति बेरा जी के जैसे लोग हमारे बीच है जो देश सेवा को सर्वोपरि मानते है। इन जैसे लोगो को सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राजू गिरी,वीरेंद्र प्रधान, अन्नतो कुमार प्रधान, नील माधव प्रधान, आदित्य प्रधान, संतानु प्रधान, डॉ संजय गिरी, प्रेम प्रधान, अजीत प्रधान, बदन गोप, कैलाश नाथ बेरा , विवेकानंद प्रधान, संध्या प्रधान, तरुण बेरा, विमल बारीक आदि मौजूद रहे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

You may have missed