तारापोर स्कूल की अक्षिता सिंह कॉमर्स में 95% लाकर बनी स्कूल टॉपर…
Advertisements
जमशेदपुर :- व्यवसायी एवं कांग्रेस पार्टी के क्रांतिकारी युवा नेता अभिजीत सिंह एवम विनीता सिंह गृहणी की पुत्री अक्षिता सिंह जुगसलाई निवासी को जे एच तारापुर स्कूल के आई.सी.एस.ई कॉमर्स में 95% प्राप्त कर स्कूल टॉपर बन शहर जमशेदपुर का नाम रोशन किया। माता पिता एवम समस्त परिवार गौरवान्वित है ।
Advertisements
इस मौके पर कांग्रेस नेता बब्लू झा ज़िला उपाध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने अक्षिता सिंह से वार्ता कर बताया की वो अपना आइडल डॉ अजय कुमार को मानती है एवम उनके जीवन के कार्यशैली से प्रेरित है और आगे वो चैटर्ड अकाउंटेंसी की तैयरी कर रही है जिसका परीक्षा आगामी माह में है।