श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की हत्या में भी बरी हुआ अखिलेश

FILE PHOTO
Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : दिन दहाड़े शहर के साकची आम बागान के पास 2 नवंबर 2007 को श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एडीजी 4 की अदालत आरोपी गैंगस्टर अखिलेश सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. इस मामले में अखिलेश पर अलग से कोर्ट में केस चल रहा था. इस मामले में गैंगस्टर अखिलेश सिंह के अलावा अखिलेश के भाई अमलेश सिंह, विनोद सिंह और पप्पू डॉन को आरोपी बनाया गया था. अखिलेश को छोड़ बाकी को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. सजा के बाद अमलेश और विनोद सिंह को कोर्ट की ओर से जमानत भी मिल गयी है.
Advertisements

