बच्चों को स्कूल छोड़कर चाय पीने रुका था अजय, बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी गोली, पांच खोखा बरामद

0
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कागलनगर सी रोड में बाइक सवार अपराधियों ने अजय शाह उर्फ टिंकू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस घटना में अजय की मौत हो गई. अजय अपने बच्चों को जुस्को स्कूल कदमा में छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था. रास्ते में वह सी रोड में चाय पीने के लिए रुका था तभी बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस घटना में अजय को पांच गोलियां लगी. स्थानीय लोगों ने अजय को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. इधर घटना स्थल पर सिटी एसपी के विजय शंकर, डीएसपी मुख्यालय 2 कमल किशोर और थाना प्रभारी पहुंचे और घटना के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. पुलिस ने घटना स्थल से पांच खोखा भी बरामद किया है. अजय सूद ब्याज का काम करता था. वह पूर्व में खासमहल के पास रहता था. प्रेम विवाह करने के बाद वह परिवार से अलग होकर सोनारी में किराए के मकान में रहता था. परिजनों ने रंजित झा नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि रंजित भी सूद ब्याज का काम करता है. रंजित और अजय के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisements

https://youtu.be/k9jysbALitc

See also  जुबली पार्क में एसडीओ ने की चाय का सैंपल लेकर भेजा जांच में

Thanks for your Feedback!

You may have missed