AIDSO ने 7 दिनों के अंदर छात्रवृत्ति के भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
Advertisements

जमशेदपुर:- आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमिटी की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष शुभम झा ने कहा कि B.ed तथा अन्य पाठ्यक्रम के अधिकतर छात्र-छात्राओं को 2020-2021 और 2021-2022 का छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिला है जिससे छात्र छात्राओं को आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ रही है कॉलेज द्वारा लगातार फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है। छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने के कारण अधिकतर छात्र छात्राएं पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर हैं, 7 दिनों के अंदर अगर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया तो छात्र संगठन एआईडीएसओ आंदोलन को बाध्य होगी। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव,नगर सचिव सविता सोरेन,उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद,चंदना रानी टुडू, नवीन महतो सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisements
See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

Thanks for your Feedback!

You may have missed