Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– बता देकी बीस एकड़ जमीन से ज्यादा विवादित मठ की जमीन पर पहले ही कोर्ट ने कृषि कार्य हेतु रोक लगा कर रखा है। लहेरी मठ की जमीन पर किसी पक्ष के द्वारा कृषि कार्य करने की सूचना मिली तभी अधिकारियो ने गांव मे जाकर उक्त विवादित जमीन पर फ्लैग मार्च किया। वही गांव के लोगो को थाने पर बुलाकर सामूहिक बैठक की गई। अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बैठक कर कहां किसी पक्ष के लोग मठ के जमीन पर कृषि कार्य नहीं करेंगे। अगर कोई धौस दिखाकर मठ के जमीन पर कृषि कार्य करने का कोशिश करेगा तो उसके ऊपर त्वरित कार्रवाई होगी। वहां पर एकपक्ष के द्वारा इसकी सूचना देने पर प्रशासन ने मठ की जमीन तथा लहेरी गांव की गलियो मे प्रशासन फ्लैग मार्च किया। प्रशासन के द्वारा वहां के लोगो को समझाया और आपस मे शांति का माहौल बनाने की अपील भी की।

Advertisements

You may have missed