मंत्री हफीजुल हसन पहुंचे झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष के आवास ,अल्पसंख्यकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को हाजी हिदायतुल्लाह खान ने मंत्री के समक्ष रखा, होगा समाधान
जमशेदपुर:- झारखण्ड सरकार के अल्पसंख्यक एवं खेल मंत्री हफीज़ुल हसन अंसारी जमशेदपुर के अपने आधिकारिक कार्यक्रम के बाद झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान के आवास पर पहुंचे।इस अवसर पर अल्पसंख्यक से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मंत्री हफीज़ुल हसन अंसारी ने झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष से विचार विमर्श किया।अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा विशेष कर उर्दू स्कूल एवं मदरसों के लिए बेहतर व्यवस्था, युवाओं को खेल में अवसर प्रदान करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा की जारही पहल की मंत्री ने जानकारी दी।
मंत्री हफीज़ुल हसन अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बहुत जल्द ही नई खेल नीति लागू करने जारहे हैं,झारखण्ड के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार झारखण्ड की हेमन्त सोरेन सरकार ने बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों की सीधे सरकारी नौकरी की नियुक्ति की है।इस मुलाकात के उपरांत हाजी हिदायतुल्लाह खान के साथ मंत्री हफीज़ुल हसन अंसारी धतकीडीह स्थित मदरसा फैज़ुल उलूम पहुंचे जहाँ मंत्री हफीज़ुल हसन अंसारी ने अल्लामा अर्शदुल क़ादरी के मज़ार पर अक़ीदत के फूल चढ़ाए और फ़ातेहा भी पढ़ा।हाजी हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि बहुत ही अल्प समय में मंत्री हफीज़ुल हसन अंसारी ने अपने कार्यों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है, वे सदैव अल्पसंख्यक के मुद्दों के लिए झारखण्ड के समस्त अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मौजूद रहते हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगा।