भाजपा नेता दिनेश कुमार के हस्तक्षेप के बाद दिव्यांग अभिजीत घोष पर मेहरबान हुआ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य मंत्री भी मिलने पहुंचें
दिनेश कुमार ने सौंपा व्हीलचेयर, कराया वैक्सिनेशन, माता मंजुश्री घोष को जल्द मिलेगी वृद्धा पेंशन , स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी दिव्यांग अभिजीत घोष की सुध लेने पहुंचें, सिविल सर्जन को दिये जरूरी निर्देश
कदमा /जमशेदपुर (संवाददाता ):-कदमा निवासी दिव्यांग अभिजीत घोष को सरकारी मदद मिलने की उम्मीद जगी है जिनसे वे बीते पंद्रह वर्षों से वंचित थें। यह सबकुछ मुमकिन हुआ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के हस्तक्षेप के बाद। भाजपा नेता की पहल पर ना केवल प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य मंत्री भी स्वयं अभिजीत घोष से मिलने पहुंचें। अभिजीत घोष कदमा निवासी हैं और पिछले पंद्रह वर्षों से बेड पर ही हैं। शारिरिक रूप से अक्षम होने के कारण चलना फिरना दूभर है। व्हीलचेयर के माध्यम से बमुश्किल किसी तरह उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर किया जाता है। परिवार की वित्तीय स्थिति अत्यंत कमज़ोर है। अभिजीत के कुछ मित्र अरुण कुमार, जगदीप सिंह, एम. वेंकट साईं, राजेश अग्रवाल लगातार परिवार के संर्पक में रहते हैं और निरंतर अंतराल पर अपने स्तर से जरूरी मदद करते हैं। उनके मित्र अरुण कुमार ने अभिजीत घोष के लिए व्हीलचेयर और कोरोनारोधी टीकाकरण कराने के निमित्त पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार से सहयोग मांगा था। शुक्रवार को दिनेश कुमार ने उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध कराया और जिला प्रशासन की मोबाइल वैक्सिनेशन प्रभारी नगेशिया स्मिता के सहयोग से दिव्यांग अभिजीत घोष का टीकाकरण सम्भव हुआ। उन्हें घर पर ही पहले डोज़ की वैक्सीन दी गई। यहाँ अभिजीत घोष से मिलने पहुंचें भाजपा नेता दिनेश कुमार को जानकारी मिली की वर्षों से अभिजीत घोष दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेंशन से वंचित हैं, वहीं इनकी बुजुर्ग माँ मंजुश्री घोष को भी वृद्धापेंशन का लाभ नहीं मिल रहा। इसपर भी दिनेश कुमार ने जिला उपायुक्त का ध्यानाकृष्ट कराया था एवं शीघ्र मदद दिलाने का निवेदन किया। वृद्धापेंशन के लिए आवेदन समर्पित किया जा चुका है और शीघ्र ही पेंशन राशि स्वीकृत करा दी गयी है, अभिजीत घोष से मिलकर निकल रहे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कदमा में ही थोड़े दूर पर संयोगवश आमने सामने हुए। मंत्री श्री गुप्ता ने आत्मीयता से दिनेश कुमार का अभिवादन किया और कुशल क्षेम जाना। इसी क्रम में उन्होंने कदमा भ्रमण के आशय में पूछा तो तुरंत ही दिनेश कुमार ने दिव्यांग अभिजीत घोष के बारे में जानकारी दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने अभिजीत से मिलने की इच्छा जताई और दिनेश कुमार के साथ उनके घर पहुंचें। उन्होंने मौके से ही जिले के सिविल सर्जन को फ़ोन पर अभिजीत घोष के स्वास्थ्य जाँच सहित फीजियोथेरेपी कराने का निर्देश दिया और शीघ्र दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने को कहा। सिविल सर्जन ने जल्द ही सारे निर्देशों के पालना का भरोसा दिया। दिव्यांग अभिजीत घोष और उनके दोस्तों ने भाजपा नेता दिनेश कुमार और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के सहयोग के लिए कृतज्ञता प्रकट किया है।