ब्लड कॉम्पोनेंट्स सेपरेशन यूनिट के उद्घाटन होने के बाद पहले सत्र में सबुज बंगला सोसाइटी के द्वारा रक्तदान किया गया
जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- राज्य में पूर्वी सिंहभूम जिला के साथ-साथ कुल 6 जिलों में स्थित सदर अस्पताल परिसर में ब्लड कॉम्पोनेंट्स के सेपरेशन यूनिट की स्थापना की गई जहां इस स्थापना के क्रम में पहले सत्र में रक्तदान का जिम्मा सबूज बंगला सोसाइटी को दिया गया, वही साबूज बांग्ला सोसाइट संस्था के द्वारा 13 सदस्यों की टीम ने यूनिट में रक्तदान किया, जहां संस्था की अध्यक्ष मौसमी दास ने बताया कि उनकी संस्था को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि इस यूनिट के स्थापना होने के बाद पहली बार उनकी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के इस शिलान्यास की प्रशंसा करते हुए कहा कि सदर अस्पताल पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग निर्भर करते हैं इस अस्पताल में सेपरेशन यूनिट बन जाने से प्लेटलेट ,प्लाज्मा, एफ एफ पी की समस्या अब मरीजों को नहीं होगी