शाहरूख के बाद चोरी का सामान के साथ उसका साथी सैफ भी हुआ गिरफ्तार
जमशेदपुर । मानगो में पड़ोसी के घर में घुसकर जेवर, नकदी और मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने जहां कल शाहरूख खान को गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरे दिन उसका साथी सैफ अली को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में बताया था कि चोरी का माल उसने सैफ अली को बेचा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सैफ को भी सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा एसपी कुमार शिवाशीष की ओर से आज पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता आयोजित कर किया गया. शाहरूख खान मानगो के आजागनगर रोड नंबर 14 का रहने वाला है जबकि मो. सैफ अली डिमना बस्ती उपरटोला रोड नंबर 14 का निवासी है.
दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने चार जोड़ी पायल, 3 पीस चांदी की चेन, नकद 3500 रुपये और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. घटना में शामिल अन्य तीन आरोपियों के बारे में भी पुलिस को पता चला है. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में मुख्यालय डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह, मानगो थानेदार निरंजन कुमार, एसआई परवन साह, अमित कुमार, महेंद्र कुमार, धीरज कुमर मिश्रा, एएसआई मोहन कुमार, आरक्षी संतोष मार, राहुल कुमार, मधुसूदन बानरा आदि शामिल थे. शाहरूख खान और सैफ अली के बारे में एसपी का कहा है कि दोनों चोरी के मामले में तीन बार जेल जा चुके हैं. सभी मामले मानगो थाने में ही दर्ज हैं. पहली बार पुलिस ने तीनों को 2017 में जेल भेजा था. उसके बाद 2018 औ 2023 में भी जेल भेजा था.