एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद विवाह की ‘पूनम’ ने छोड़ा एक्टिंग की दुनिया को अपनाया नया काम…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- एक्ट्रेस अमृता राव आज यानी 7 जून को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड चंद फिल्में कर के ही अपनी जगह पक्की कर ली थी। करियर की शुरुआत में ही उन्होंने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी, लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा। पहली फिल्म हासिल करने के लिए अमृता राव को कई पापड़ बेलने पड़े। उनके करियर की शुरुआत ही स्ट्रगल के साथ शुरू हुई, लेकिन फिर कुछ ऐसी फिल्में हाथ लगीं कि वो रातों-रात सफल एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया है। उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और पूरी तरह से एक नया करियर अपना लिया है।

Advertisements

हिट रोल्स के बाद छोड़ी एक्टिंग

‘विवाह’ में पूनम, ‘मैं हूं न’ में संजना, ‘जॉली एलएलबी’ में संध्या, ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ में मन्नेवाली जैसे सुरहिट किरदार निभाने वाली अमृता राव को लोग उनकी मासूमियत के लिए जानते हैं। एक्ट्रेस फिल्मों में डेलिकेट डार्लिंग का रोल प्ले करती थीं। अपनी अदाओं और खूबसूरती से वो लोगों का दिल जीत लेती थीं। तड़कते-भड़कते रोल्स से दूर रहकर भी वो चर्चा में बनी रहती थीं, लेकिन अब अमृता राव फिल्मों से दूर अलग तरह की जिंदगी जी रही हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस ने यूट्यूब की ओर रुख किया और फुल टाइम व्लॉगर बन गईं। अपने आरजे पति अनमोल सूद के साथ मिलकर वो पॉडकास्ट भी करती हैं। उनके यूट्यूब वीडियो खूब देखे जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव हैं, जहां अपनी लाइफ अपडेट साझा करती रहती हैं।

See also  वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर पर रेप केस का आरोप, डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार...

एक्ट्रेस बिता हैप्पी मैरिड लाइफ

अमृता राव ने साल 2016 में शादी की और इसके बाद से उनके करियर की रफ्तार धीमी पड़ गई। एक्ट्रेस शादी के बाद कम ही फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने शादी के लिए भी एक आरजे को चुना। वैसे शादी से पहले एक्ट्रेस शाहिद कपूर को डेट कर चुकी थीं और ब्रेकअप से उनका दिल बुरी तरह टूटा था। फिलहाल अब वो एक हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रही हैं। आखिरी बार अमृता राव ‘ठाकरे’ में नजर आई थीं। साल 2019 में ये फिल्म रिलीज हुई थीं। इसके बाद साल 2020 में एक्ट्रेस ने फैमिली प्लानिंग की और शादी के चार साल बाद बड़ी मुश्किल से उन्होंने बेबी को जन्म दिया। प्रेग्‍नेंसी स्‍ट्रगल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया तीन साल तक गायनेकोलॉजिस्‍ट के क्‍लीनिक के चक्‍कर लगाती रही थीं और उन्‍हें सरोगेसी, आईयूआई और आईवीएफ, होम्‍योपैथी और आयुर्वेद, सब कुछ ट्राई कर लिया था।

बड़ी मशक्कत के बाद बेटे को दिया जन्म

जब अमृता को पता चला कि वो नैचुरली कंसीव नहीं कर पा रही हैं, तो उन्‍होंने आईवीएफ ट्राई किया लेकिन वो भी फेल हो गया और इसके बाद उन्‍हें डॉक्‍टर ने सरोगेसी की सलाह दी। सरोगेसी के विकल्‍प के बारे में पता चला तो उनके मन में पहला ख्‍याल यही आया कि उन्‍हें प्रेगनेंट नहीं होना पड़ेगा। इसके बाद भी रास्ता आसान नहीं रहा। सरोगेट मदर का भी मिसकैरेज हो गया। इस बात से एक्ट्रेस बिखर गईं। लगातार कोशिशों के बाद एक्ट्रेस ने कंसीव कर लिया और वो बेटे की मां बनीं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed