परसूडीह में लात-घूसे से महिला की पिटाई के बाद अब जान से मारने की दे रहा है धमकी

0
Advertisements

जमशेदपुर :- परसूडीह के गाड़ीवान पट्टी की रहने वाली महिला की लात-घूसे से बेरहमी से पिटाई करने के बाद पड़ोस का ही रहने वाला आरोपी शहजादा खान उसे अब जान से मार देने की भी धमकी दे रहा है. यह धमकी उसे चार दिनों से मिल रही है. वह खुद जैतुन के घर पर जाकर और अस्पताल में पहुंचकर धमकी दे रहा है. उसके पति रहमान को तो वह हथियार का भय दिखाकर भी जान मारने की धमकी दे रहा है. लात-घूसे से मारपीट किये जाने के कारण जैतुन को आशंका है कि उसके गर्भ में चार माह का बच्चा है कहीं उसे नुकसान तो नहीं हुआ है. इस कारण वह 17 मई से ही सदर अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत काफी नाजुक हो गयी है. अस्पताल में दो दिनों के बाद उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया है, लेकिन उसमें कुछ भी साफ नहीं किया गया है. अब उसे फिर से बच्चे के ब्रेन का अल्ट्रासाउंड कराने के लिये कहा गया है. इसके लिये उसे 2500 रुपये लगेंगे, लेकिन उसके पास उसके लिये रुपये ही नहीं है.

Advertisements


हथियार दिखाकर धमका रहा है शहजादा

शहजादा के बारे में जैतुन और उसका पति रहमान ने बताया कि उसने 17 मई को अस्पताल के भीतर हथियार दिखाकर उसे जान से मार देने की धमकी दी है. चार दिनों से पति और पत्नी खासा परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें न्याय मिलेगा भी की नहीं.

सिटी एसपी से शिकायत के बाद थोड़ी राहत

जैतुन बीबी ने घटना के बाद इसकी शिकायत सिटी एसपी के विजय शंकर से 16 मई को की थी. तब से उसे काफी राहत मिली है. कम-से-कम परसूडीह थाने की पुलिस ने अस्पताल में जाकर उसका बयान तो लिया है. जैतुन बीबी ने घटना की शिकायत बुधवार को परसुडीह थाने में की है. इसके पहले वह 15 मई को परसूडीह थाने में शिकायत लेकर गयी थी, लेकिन उसकी नहीं सुनी गयी थी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed