राजनगर में पैसा के लिए पिता और भाई पर किया डंडे से हमला
Advertisements
राजनगर : राजनगर के कमलपुर गांव में पैसे के लिए छोटे बेटे गौतम ज्योतिषी ने अपने पिता और भाई पर डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों को ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में घायल पिता का कहना है कि गौतम बरामर उनसे रुपये की मांग करता रहता है. रुपये नहीं देने पर वह मारपीट भी करता है. सोमवार की रात भी कुछ वैसा ही हुआ था. रुपये नहीं देने पर उसने मारपीट कर सिर फोड़ दिया. बड़ा भाई जब बीच-बचाव में आया था तब उसपर भी डंडे से हमला कर दिया. उनका कहना है कि गौतम शराब का आदि है और शराब पीकर ही मारपीट करता है.
Advertisements