मुख्यमंत्री की खतियानी जोहर यात्रा से पहले कदमा बाजार में चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानें टूटी

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर में 31 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहर यात्रा से पहले कदमा बाजार के दुकानों में प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है. इस दौरान जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल के कर्मी मौजुद रहे. खतियानी जोहर यात्रा से पहले कदमा बाजार में बने झोपड़ीनुमा दुकानों को तोड़ा जा रहा है. रंकणी मंदिर से लेकर उलियान चौक तक सड़क किनारे जितने भी दुकानों को बनाया गया है उसने तोड़ने को प्रक्रिया जारी है, हालांकि बुलडोजर को देख दुकानदार खुद ही अपने दुकानों को खाली करते नजर आए. अभियान के दौरान 50 से ज्यादा दुकानों को तोड़ा जायेगा. दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा न तो उन्हे नोटिस दिया गया और ना ही दुकानें हटाने के लिए समय. रंकणी मंदिर से लेकर उलियान चौक तक कई दुकानें है जिसमे फल, सब्जी, और मुर्गी की दुकानें भी है. इस कार्रवाई से सभी दुकानदार बेरोजगार हो जायेंगे और उनके पास भुखमरी की समस्या आ जायेगी. वे लोग घर नहीं चला पाएंगे. फिलहाल अभियान जारी है.

Advertisements
See also  सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

Thanks for your Feedback!

You may have missed