अंकिता के परिवार से मिलने जा रही करणी सेना के काफिले को प्रशासन ने रोका

0
Advertisements

दुमका /झारखंड (संवाददाता):–दुमका की पीड़ित परिवार से मिलने जा रही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना झारखंड के टीम को प्रशासन ने बीच मे रोका । सैकड़ो कार का काफिला आज शनिवार को हजारों की संख्या में करणी सेना की टीम जमशेदपुर,देवघर व बोकारो से एकत्रित होकर दुमका की पीड़ित अंकिता के परिवार से मिलने दुमका आवास पर जा रही थी । बीच रास्ते घोड़माड़ा में प्रशासन ने काफिले को रोका । प्रदेश संयोजक बिनय सिंह ने इसे प्रसाशन की मनमानी बताया। साथ ही कहा कि अपने ही राज्य में किसी किसी बहन को जला कर मार दिया जाता है और प्रशासन उनके परिवार से मिलने नही दे रही है।दुमका से पूर्व ही रास्ते मे काफिले को रोक दिया गया है जिससे हजारों की संख्या में आये करणी सैनिकों में आक्रोश है। सभी सड़को पर आंदोलन कर झारखंड सरकार के विरोध में नारे लगाते दिखे । युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह ने कहा कि जिस राज्य में बहन व बेटी सुरक्षित नही,जो अपराधियों को रोकने में कामयाब नही हो पा रहे आज हमारी समाजिक संगठन को परिवार से मिलने के लिए हमारा रास्ता रोक रहे है ये राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है । हम अंकिता के हत्यारे को फाँसी के सजा दिलाने तक संघर्ष करते रहेंगे ।

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed