आदित्यपुर: वार्ड – 32 स्थित रोड- 17/18 की गली सीवरेज ड्रेनेज की सफाई युद्ध स्तर पर जारी, नगर निगम का सफाई कार्य पहले से बेहतर: पुरेंद्र…
आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड- 32 को उसका पुराना स्थान नं वन दिलाने के लिए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि ये मेरे घर -आंगन का मामला है आदर्श वार्ड बनाने के लिए सभी प्रयास किये जाएंगे.
ज्ञातव्य है कि वार्ड नंबर- 32 स्थित रोड नंबर 17/ 18 की गली, सीवरेज, ड्रेनेज की स्थिति बद से बदतर हो गई थी. स्थानीय युवा समाजसेवी बैजू यादव ने पहल की और उनके इस पहल को पुरेंद्र नारायण सिंह ने गति प्रदान किया. गली की नारकीय स्थिति की जानकारी प्रशासक/ अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार सहित सभी पदाधिकारियों को दी गई थी.
पिछले तीन-चार दिनों से गली, सीवरेज, ड्रेनेज की सफाई का काम युद्ध स्तर पर जारी है. आज सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार एवं सफाई शाखा के रविंद्र राम, शेखर कुमार, शंभू जेरई अपने टीम के साथ पहुंचे.
उन्होंने सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने स्थानीय लोगों से भी नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि लोग डोर टू डोर कचरा उठाव गाड़ियों को अपने घर का कचरा सुपुर्द करें एवं डस्टबिन में कचरा डालें. गली और सार्वजनिक जगहों पर कचरा नहीं फेंके.
नगर निगम द्वारा बरसों बाद रोड- 17/18 की गली सफाई हेतु बैजू यादव, अधिवक्ता संजय कुमार, सुभाष कुमार सिंह, मनी कुमार, विक्की ने पुरेन्द्र नारायण सिंह और नगर निगम की टीम के प्रति दिल से आभार प्रकट किया है.