आदित्यपुर : दलभंगा के ग्रामीणों को नशे की खेती और डायन बिसाही जैसे सामाजिक बुराइयों से किया गया जागरूक
Adityapur : सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड के दलभंगा ओपी के ग्रामीणों को सोमवार के दिन नशे की खेती और डायन बिसाही जैसे सामाजिक बुराइयों से जागरूक किया गया. बता दें कि पूरे जिले के सीमावर्ती इलाकों में जिले के एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर यह जागरूक अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. इसी के आलोक में
सोमवार को कुचाई थाना के दलभंगा ओपी अंतर्गत ग्राम रामडीह गांव के लोगों के बीच स्थानीय पुलिस ने अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान दलभंगा ओपी प्रभारी के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को हिन्दी एवं मुण्डारी भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. साथ ही साथ शराब के दुष्प्रभाव एवं डायन बिसाही से संबंधित भी अहम जानकारियां दी गई.