आदित्यपुर: आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन का मंत्री चम्पई सोरेन ने किया उद्घाटन, “बोले मंत्री” जल्द होगी भवन में लाइब्रेरी की व्यवस्था, “देखें.video….

0
Advertisements

Adityapur: सरायकेला जिला के आदित्यपुर ईमली चौक स्थित नवनिर्मित आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन और आदिवासी कल्याण समिति भवन का उद्घाटन रविवार की देर शाम परिवहन एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने फीता काटकर किया.

Advertisements
Advertisements

 

इस दौरान चंपई सोरेन द्वारा आदिवासी कल्याण समिति के दिवंगत संस्थापक सदस्यों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर चंपई सोरेन ने कहा कि आज जिस स्थान पर आदिवासी कल्याण समिति भवन का निर्माण हुआ है. वहां वर्षों पूर्व इस संस्था की नींव रखी गई थी.

स्वागत व उद्धघाटन करते हुए. देखें video….

 

मंत्री चम्पई ने कहा समाज के लोगों का सपना था कि यहां एक भवन बने. जिसे आज पूरा किया गया है. उन्होंने जाहेर थान को बचाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि आदिवासी-मूलवासी यहां के भूमि पुत्र हैं. परन्तु विकास के नाम पर आदिवासी और मूलवासियों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है.

उपस्थित गणमान्य लोग…..

उन्होंने भविष्य में आदिवासी कल्याण समिति भवन परिसर में लाईब्रेरी बनवाने की भी बात कही. ताकि यहां बैठकर लोग समाज और सामाजिक चर्चा कर सके.

 

वहीं स्थानीय लोगों के आग्रह पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई ने कहा कि प्रस्ताव मिलने पर इस भवन के चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा. मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, डोको चाकी, बुबाई कुमार, परमेश्वर प्रधान, डिंपल लमाय, बासु गगराई, सुशील गगराई, समीर पाड़िया समेत सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे.

बाईट-

चम्पई सोरेन ( परिवहन मंत्री सह कल्याण मंत्री )

Thanks for your Feedback!

You may have missed