आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : जिला प्रशासन सरायकेला एवं कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा सरायकेला जिला कृषि कार्यालय के प्रखंड नर्सरी परिसर में जिला स्तरीय कृषि मेला का आयोजन गुरुवार को किया. मेले का उद्घाटन जिले के डीसीनरवि शंकर शुक्ला ने किया. उद्घाटन के बाद डीसी ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. किसानों के लिए प्रदर्शित नई तकनीक और उपकरण की सराहना की. राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत उन्नत किसान गणेश माझी को पंपसेट देकर सम्मानित किया गया. डीसी रवि शंकर शुक्ला ने कृषि मेले के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मेला का उद्देश्य किसानों को नई तकनीक और फसल उत्पादन के उन्नत तरीके की जानकारी देना है. किसानों से आग्रह किया कि वे इस मेले से प्राप्त ज्ञान को अपने गांव के अन्य किसानों तक पहुंचाएं. कृषि मेला किसानों के बीच सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाने का अवसर है. यहां किसान एक-दूसरे से मिलकर अपनी खेती का अनुभव साझा कर सकते हैं. मेला में प्रदर्शित योजनाओं और तकनीक को अपनाने का एक बेहतरीन मौका है. डीसी ने आग्रह किया कि वे अपने गांव में कृषि मेला के एंबेसडर के रूप में कार्य करें. उन किसानों को नई तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी दें जो मेले में शामिल नहीं हो पाए हैं. उन्होंने कहा कि इस जानकारी को साझा करना सभी किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम होगा.

Advertisements
See also  श्री श्री बांसती दुर्गा पूजा समिति द्वारा चैत्र दुर्गा पूजा का शुभारंभ, श्रद्धालुओं ने किया कलश स्थापना...

Thanks for your Feedback!

You may have missed