आदित्यपुर : महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी को रोकने हेतु तथा महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिन्हित संवेदनशील मार्गों स्कुल कॉलेज के आसपास पुलिस गश्ती की गई
Adityapur : आज गुरुवार 19 दिसंबर को महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी को रोकने हेतु तथा महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिन्हित संवेदनशील मार्गों स्कुल कॉलेज के आसपास पुलिस गश्ती की गई. बता दें कि यह अभियान एसपी के निर्देश पर कार्यक्रम “प्रहरी” पहल के तहत की गई. जिसका नेतृत्व सरायकेला-खरसावां के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और चाण्डिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. जिले के सभी थानांतर्गत सभी अंचल निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना में पदस्थापित पदाधिकारी एवं बल के साथ पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी को रोकने हेतु चिन्हित स्थलों पर अड्डेबाजी, छेड़खानी एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कुल 17 ऐसे मार्गों पर पैदल ग़श्ती की.