आदित्यपुर: गंजिया बराज से पाइप लाइन बिछाने का कार्य तीसरे दिन भी स्थगित, भड़के कांग्रेसी नेता, कहा ग्रामसभा सहमति होने के बाद योजना का कार्य होगी शुरू, देखे.video…

0
Advertisements

Gamharia: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत राजगांव में गंजिया बराज से सिंचाई के लिए अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाई जाने योजना का विरोध स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तीसरे दिन भी किया गया. गुरुवार को राजगांव में योजना पर कार्य शुरू किए जाने को लेकर गम्हरिया थाना पुलिस, अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पहुँचे. लेकिन ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बाद तीसरे दिन भी कार्य नहीं हो सका.

Advertisements

देखें video…

 

बता दे गुरुवार को बल पूर्वक कार्य कराने जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मौके पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, अंचल निरीक्षक मनोज कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे थे. इधर ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए कहा गया कि ग्रामसभा से पारित किए जाने के बाद ही योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इधर जल संसाधन विभाग के उक्त योजना पर कार्य कर रहे एजेंसी द्वारा गुरुवार को ग्राम सभा की बैठक आयोजित किए जाने के बाद ग्राम सभा से निर्णय होने के पश्चात ही कार्य पर सहमति बनेगी.

 

एजेंसी द्वारा ग्राम सभा नहीं किए जाने से लोग आक्रोशित….

वही जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई के उद्देश्य से गंजिया बराज से लेकर सीतारामपुर डैम तक अंडरग्राउंड पाइप लाइन के द्वारा खेतों तक होते हुए पानी पहुंचाए जाने की योजना पर कार्य किया जाना है. विगत दिनों मुख्यमंत्री जोहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी गंजिया बराज पहुंचकर उक्त योजना का निरीक्षण किया था. लिहाजा सिंचाई के उद्देश्य से यह योजना अति महत्वपूर्ण है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बताया कि एजेंसी साउथ ईस्ट कंपनी द्वारा योजना प्रारंभ करने से पूर्व ग्राम सभा के पास प्रस्ताव नहीं रखा गया ना ही ग्रामसभा से सहमति ली गई है.

बाईट-

रविंद्र बास्के (कांग्रेसी नेता)

Thanks for your Feedback!

You may have missed