आदित्यपुर:अधूरे पड़े नाली का वार्ड प्रत्याशी विशु महतो संग बस्ती के लोगो ने जमकर किया बवाल, “बोले विशु” जल्द करे अधूरे कार्य पूर्ण,वरना निगम घेराव करने के होंगे बाध्य”देखे.video…
आदित्यपुर:सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 गुमटी बस्ती फॉरेस्ट ऑफिस के पास करीब 4 वर्ष से अधूरे पड़े नाली निर्माण के कार्य पूरा करने के कारण सड़क के नीचे करीब 50 परिवारों से ज्यादा लोगों का पानी का पाइप लाइन है.जबकि ठेकेदार को इसकी पूरी जानकारी दी गई थी की काम को मैनुअल करना था.
Video
वही जेसीबी से कार्य करने के कारण सड़क के नीचे लगे पाइप लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवम कई घरों का पानी का कनेक्शन बंद हो गया जिससे घरो में पानी जाना बंद हो गया. बता दे पाइप लाइन कनेक्शन टूट जाने के कारण सारा पानी सड़क पर बहने लगी है.
दूसरी ओर पानी बहने के कारण सड़क पर आने-जाने वाले व स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संस्थापक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मंच कोल्हान के कमलेश्वरी पासवान गुमटी बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष विशु महतो के नेतृत्व में बस्ती वासियों ने नगर निगम के विरोध प्रदर्शन किया और मकर संक्रांति से पहले पाइप लाइन की मरम्मती का काम जल्द किया जाए बस्ती वासी का सबसे बड़ा पर्व मकर संक्रांति है और मकर संक्रांति के समय लोगों के घर के आगे इस तरह का स्थिति नगर निगम को शोभा नहीं देता अगर मरम्मत कार्य को मकर संक्रांति से पहले पूरा नहीं करेंगे तो नगर निगम के विरोध पर्व के बाद बस्ती वासियों के साथ पुरजोर विरोध किया जाएगा.
बाईट –
विशु महतो (वार्ड 20 प्रत्याशी-आदित्यपुर )
इसमें मुख्य रूप से उपस्थित सुनीता पासवान, मनोज शर्मा, नागेश्वर प्रसाद, राजेंद्र नाग, धनंजय महतो, सुजीत पाठक, लाल मोहन महतो, सरवन लोहरा, गीता सरकार, निर्मला देवी, लक्ष्मी देवी आदि बस्ती वासी उपस्थित रहे.